Sourav Joshi भारत के सबसे पॉपुलर और नंबर वन ब्लॉगर है जिनके पास की कार कलेक्शन, बाइक, घर, इनकम और नेटवर्क सुनकर आप चौंक जाओगे।
सौरभ जोशी अपने यूट्यूब चैनल को चलते हैं जिसमें उन्होंने अपना करियर शुरू किया और आज उनके यूट्यूब चैनल पर 26 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर है।
सौरव जोशी ने अकेले मेहनत नहीं की बल्कि उनकी पूरी फैमिली का उनके यूट्यूब चैनल में योगदान है क्योंकि सौरव जैसी के ब्लॉक्स उनके फैमिली कंटेंट्स की वजह से फेमस हुए थे पियूष को कौन भूल सकता है दरअसल पीयूष जोशी की शैतानियां और मस्ती की वजह से उनके ब्लॉक्स वायरल हुए थे।
कौन है Sourav Joshi?
सौरव जोशी भारत के एक बेहतरीन यूट्यूब ब्लॉगर इनफ्लुएंसर और आर्टिस्ट है जिन्होंने यूट्यूब की दुनिया में अपना बहुत नाम कमाया है जीरो सब्सक्राइबर से शुरू करके उन्होंने आज यूट्यूब पर लगभग 25 मिलियन से भी ज्यादा सब्सक्राइबर अपने चैनल पर हासिल किए हैं उनके प्रत्येक वीडियो पर लगभग 4 मिलियन से भी ज्यादा व्यूज आते हैं।
सिर्फ इतना ही नहीं सौरव जोशी का एक और यूट्यूब चैनल है जिसका नाम है सौरव जोशी आर्ट्स और इस चैनल पर भी उनके 4 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर्स है जहां पर वह अपने आर्ट से रिलेटेड वीडियो डालते हैं और उन्होंने अब तक कई सारे सेलिब्रिटीज के बेहतरीन ड्राइंग्स बनाएं हैं।
सौरव जोशी के व्यक्तित्व के बारे में बात करें तो इनका जन्म सितंबर 8 को 1999 को उत्तराखंड के अलमोर जिले के सोमेश्वर में हुआ था पर कुछ कर्म की वजह से उनको और उनके परिवार को हरियाणा में शिफ्ट होना पड़ा।
पीयूष जोशी के बारे में बात करें तो उनका जन्म मार्च 31 2010 को उत्तराखंड के अलवर में ही हुआ था और अभी वह 14 वर्ष के हैं सौरभ जोशी का एक और भाई है जिसका नाम साहिल जोशी है जो 12 जून 2001 को अलवर में ही जन्मे थे और अब 22 साल के हैं पीयूष जोशी का छोटा भाई कुणाल जोशी 26 जून 2015 को इनका जन्म हुआ था और अभी में भी 7 साल के हैं।
Sourabh Joshi Car Collection
Sourabh Joshi अपने यूट्यूब चैनल से और अपने सोशल मीडिया अकाउंट से बहुत मोटा पैसा कमाते हैं जिससे उसे रंगे को भी घूमने के लिए कर खरीदने के लिए और बाइक खरीदने के लिए खर्च करते हैं सौरव जोशी के पास बहुत सी कर रहे हैं एक बड़ी कारक एक बड़ी कलेक्शन है जिसमें सामान्य कारों से लेकर सुपर कारें भी शामिल है।
सौरव जोशी के पास टॉय फर्नीचर लीजेंड है जिसकी कीमत लगभग 45 लाख से 50 लाख है जिसे उन्होंने दिसंबर 2021 में ली थी सौरव जोशी के पास टोयोटा इनोवा क्रिस्टा भी है जिसे इन्होंने फरवरी 2021 में खरीदा था और इसकी कीमत लगभग 30 लख रुपए के आसपास है इन्होंने यह गाड़ी 2023 में अपने एक सब्सक्राइबर्स को बेच दी थी।
इसके अलावा इन्होंने एक और कर अभी बची थी जो की मारुति सुजुकी बलेनो जिसकी कीमत लगभग 10 लख रुपए थी और यह गाड़ी भी इन्होंने बेच दी अब इनके पास टोयोटा फर्नीचर के अलावा महिंद्रा थार है जिसकी कीमत लगभग 20 लाख से 22 लाख के बीच है और उनके पास एक लग्जरी स्पोर्ट्स कर है जिसका नाम है पोर्श 718 बॉक्सर जिसकी कीमत लगभग 1.5 करोड रुपए है।
Sourav Joshi Bikes
सौरभ जोशी को बाइक्स का बहुत शौक है और इन्होंने कई सारे सुपर बाइक्स भी चलाए हैं पर उनके पास एक ही बाइक है जिसका नाम केटीएम ड्यूक 200 है इसके अलावा उनके पास कोई और बाइक नहीं है वह आगे जरूर लेंगे पहले सौरव जोशी अपने पापा की बाइक हीरो स्प्लेंडर चलाते थे पर अभी उनके पास वह बाइक नहीं है।
Sourav Joshi House’s Tour
सौरव जोशी के घर के बारे में बात करें तो अभी वह एक अपार्टमेंट में किराए के घर पर रहते हैं पर उनका किराए का घर भी बहुत ही ज्यादा सुंदर है सौरव जोशी ने अपनी खुद के घर के बारे में बात करें तो इनका अभी खुद का घर बन रहा है और इस घर की टोटल कॉस्ट बताई जा रही है 2.5 करोड रुपए।
इस घर में चार मंजिली हैं और घर के सभी सदस्य के लिए एक-एक रूप में और इस घर में गेमिंग रूम, आर्ट रूम, गेस्ट रूम, स्विमिंग पूल, गार्डन पार्किंग और बहुत सारी टेक्नोलॉजी भी इस्तेमाल की है।
Sourav Joshi Networth & YouTube Income
सौरव जोशी के इनकम की बात करें तो उन्होंने अभी तक यह रिवील नहीं किया है कि उनके मंथली व्यूज को देखकर लगता है कि सौरव जोशी को प्रत्येक महीने लगभग 40 लख रुपए की यूट्यूब से इनकम होती है।
इसके अलावा वे 25 लाख तक ब्रांड स्पॉन्सरशिप से भी कमा लेते हैं और उनके इंस्टाग्राम पर भी 6 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स है वहां पर भी इनकी इनकम लाखों में होती है इसके अलावा उनके फेसबुक ट्विटर बाकी बाकी सारे सोशल मीडिया अकाउंट्स पर भी मिलियंस में फॉलोअर्स है जहां से वह लाखों रुपए कमाते हैं।
सौरव जोशी के नेटवर्क उन्होंने अभी तक नहीं बताया है यदि सूत्रों की माने तो उनकी सालाना इनकम 5 करोड रुपए तक है अभी उनके नेटवर्क लगभग 10 करोड रुपए हैं उनके पास करोड़ों की संपत्ति है जिसे इन्होंने अपने खुद के बलबूते पर कमाए हैं और इसके लिए इन्होंने बहुत मेहनत की है।
My Name is Deepak Bisnaliya. I am from Uttar Pradesh district Shamli. I have alot expirience to publish News Related Content, Sarkari Yojana and Daily Updates. Here we provide all kind of information that you need.