Post Office RD Yojana में Rs. 3000 के निवेश पर मिलेगा 214097 रुपए का रिटर्न
डाकघर यानी पोस्ट ऑफिस की Post Office RD Yojana में निवेश करने पर आपको अच्छा रिटर्न मिल सकता है जी हां अगर आप प्रतीक महीने केवल 3000 रूपये इस इसकी में निवेश करते हैं तो आपको 5 साल के बाद एक अच्छा रिटर्न मिलेगा लिए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से
Post Office RD योजना
अगर आप डाकघर यानी की Post Office RD Yojana में प्रतीक महीने 3000 रूपये जमा करते हैं तो आपको 5 वर्ष के बाद मैच्योरिटी होने पर कुल 214097 रुपए जमा करने पर यह राशि आपके काम आ सकती है और आप इस राशि को बुरे समय में सांप काम में ले सकते हैं।
क्या है Post Office RD Yojana
पोस्ट ऑफिस की इस योजना में आपको एक रोड खाता खुलवाना होगा जिसमें आप 500 रूपये ,1000 रुपए , 5000 रूपये , 10000 रूपये या 50000 रूपये से अपना निवेश शुरू कर सकते हैं न्यूनतम आप इसमें 100 रूपये से खाता खुलवा सकते हैं लेकिन एक बार में ही आपको यह तय करना होगा कि कितने रुपए से खाता खुलवाना है इसके बाद आप इसे बदल नहीं सकते।
रिंग डिपॉजिट यानी आवर्ती जमा के बारे में आप जानते होंगे कि इसमें आपको प्रत्येक महीने एक तरह से जमा करनी होती है और यह आपको 5 साल तक जमा करनी होगी इसे आप बीच में बंद नहीं कर सकते हां अगर आपको इसे आगे बढ़ाना है तो आप इसे 5 साल के लिए और आगे बढ़ा सकते हैं यह आपके ऊपर निर्भर करता है।
रिकरिंग डिपॉजिट पर मिल रहा तगड़ा ब्याज
पोस्ट ऑफिस द्वारा फिलहाल में आरडी स्कीम यानी आवर्ती जमा में आपको 6.70% का ब्याज दिया जा रहा है आपके यहां पर हम कैलकुलेशन करके बताने वाले हैं की कितनी जमा राशि करने पर आपको कितना ब्याज मिलेगा।
₹3000 के निवेश पर कितना मिलेगा रिटर्न
अगर आप रिकरिंग डिपॉजिट यानी रोड स्कीम में 3000 रूपये प्रत्येक महीने से निवेश शुरू करते हैं तो आपको 5 साल में कुल 180000 रुपए जमा करने होंगे जिस पर आपको 6.70% ब्याज की दर से आपको 34097 रुपए का ब्याज मिलेगा और मूलधन सहित आपको मैच्योरिटी पर कुल 214097 रुपए मिलेंगे।
क्या 5 साल से पहले RD बंद कर सकते हैं?
जैसा कि हमने आपको पहले ही बता दिया है की पोस्ट ऑफिस में रैकिंग डिपॉजिट खाता 5 साल के लिए खुलवाना होता है उससे पहले आप रोड खाते से पैसा नहीं निकाल सकते लेकिन अगर आप किसी के साथ परेशानी हो जाए तो क्या वह 5 साल से पहले पैसा निकाल सकता है तो हां अगर आप पोस्ट ऑफिस आरडी स्कीम में 5 साल से पहले खाता बंद कर सकते हैं लेकिन इसके भी कुछ नियम है जैसे कि आप 3 साल के बाद ही आरडी स्कीम को बंद कर सकते हैं इससे पहले आप आरडी स्कीम को बंद नहीं कर सकते।
Post office RD scheme
अगर आप 5 साल से पहले खाता बंद करते हैं तो आपको इसके लिए नुकसान झेलना होगा इसमें आपको 6.70% का ब्याज नहीं दिया जाएगा बल्कि नियम के अनुसार आपको दिए जाने आपको ब्याज सहित राशि दे दी जाएगी।
RD के लाभ
आप सब जानते हैं कि आज के समय में कोई भी पैसे को बचा नहीं पता है क्योंकि दुनिया में बहुत से दिखाए हैं जिन पर हमेशा हर व्यक्ति कुछ ना कुछ खर्च करने के लिए लगा रहता है अगर आप भी यही सोच ले कि आज से थोड़े-थोड़े पैसे बचाने शुरू कर दूं तो भविष्य में आपको इन पैसों से काफी ज्यादा मदद मिलेगी।
थोड़े-थोड़े पैसे बचाने के लिए सबसे बेहतर ऑप्शन पोस्ट ऑफिस की रोड योजना है जिसमें आप खाता खुलवाकर अच्छा ब्याज भी प्राप्त कर सकते हैं जिससे यह आपको अमीर भी बनाएगी अमीर लोग भी ऐसी ही योजनाओं में निवेश करके अपने पैसे को सुरक्षित जगह पर निवेश करते हैं यहां आपको बैंक से भी ज्यादा ब्याज मिलता है अगर आप भी आवर्ती जमा यानी की आरडी खाता खुलवाता है तो आपको अपने नजदीकी डाकघर में जाना होगा।
Read Also…
- Anukriti Singer इंटरनेट सेंसेशन कौन है? Biography
- Vada Pav Girl Net Worth and Story: कौन है चंद्रिका दीक्षित
- Cibil Score को एक महीने में कैसे सुधारे?
- Mahatma Gandhi: महात्मा गाँधी का जीवन परिचय हिंदी में
My Name is Deepak Bisnaliya. I am from Uttar Pradesh district Shamli. I have alot expirience to publish News Related Content, Sarkari Yojana and Daily Updates. Here we provide all kind of information that you need.