M. K. pandit biography, टैटू, बाइसेप्स हाइट और वेट

M. K. pandit biography, टैटू, बाइसेप्स हाइट और वेट

M.K. Pandit: आजकल इंटरनेट पर एमके पंडित के नाम से एक व्यक्ति बहुत ही ज्यादा फेमस है हंक पंडित एक भारतीय हैवीवेट बॉडीबिल्डर है जो सोशल मीडिया पर बहुत ही ज्यादा फेमस है इनका पूरा यानी की रियल नाम जो है वह है मनीष कुमार वशिष्ठ और इन्हें एमके पंडित के नाम से जाना जाता है।

एमके पंडित यानी कि मनीष कुमार वशिष्ठ के इंस्टाग्राम पर 1.2 मिलियन फॉलोअर्स हैं साथ ही उनके बाकी सोशल मीडिया अकाउंट पर भी लाखों फॉलोअर्स है।

हंक पंडित बॉडीबिल्डिंग के साथ-साथ एक है पेशेवर पर्सनल कोच ट्रेनर और इनफ्लुएंसर है एमके पंडित ऑनलाइन ट्रेनिंग भी देते हैं और इन्होंने बहुत से लोगों को ट्रेन किया है और उनको जबरदस्त मस्कुलर बॉडी बनाने में मदद मिली है।

M.K. Pandit कौन है?

एमके पंडित यानी कि मनीष कुमार वशिष्ठ मनीष कुमार पंडित का जन्म 20 फरवरी को इंडिया के उत्तर प्रदेश राज्य के बुलंदशहर जिले के सिकंदराबाद में हुआ था अभी इनकी उम्र लगभग 30 साल के आसपास है और वह अभी बुलंदशहर में रहते हैं उनकी नेशनलिटी इंडियन है और इनका धर्म हिंदू है यह जाति से ब्राह्मण है।

एमके पंडित श्रीराम और शिव के उपासक है। एमके पंडित ने बहुत से लोगों को ट्रेन किया है और उससे भी महान कार्य किया है कि उन्होंने एक हैंडिकैप्ड व्यक्ति को ट्रेन किया है उसका पूरा नाम राहुल पंडित है जिनका एक हाथ नहीं है और वह अभी बहुत बड़े बॉडीबिल्डर है ।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

M.K. Pandit के निजी जीवन के बारे में बात करें तो इनका रियल नाम मनीष कुमार वशिष्ठ है और इनका मकान पंडित के नाम से भी लोग जानते हैं इन्होंने अपना बॉडीबिल्डिंग करियर सन 2018 में शुरू किया था और बचपन में ही एमके पंडित है बहुत पतले हुआ करते थे पर उनको हमेशा से एक अच्छे बॉडीबिल्डर बना था एमके पंडित बहुत ही गरीब फैमिली से संबंधित है उनके पास इतना पैसा नहीं था कि वह जिम में जाकर अपनी बॉडी बिल्डिंग शुरू कर सके और प्रोटीन के लिए पैसा खर्च कर सके।

Read Also… Vada Pav Girl Net Worth and Story: कौन है चंद्रिका दीक्षित

इसलिए इन्होंने बहुत मेहनत की और रोज दो काम करने लगे और इस पेज से वह अपने और अपनी फैमिली का पेट को भरते थे और बचे हुए पैसों से अपना शौक के लिए खर्च करते थे जिसमें उनका जिम खर्च निकल जाता था उनके जिंदगी की सबसे कठिन स्थिति तब थी जब इनके पिताजी की मृत्यु हो गई थी तब एमके पंडित सिर्फ 13 वर्ष के थे उसके बाद एमके पंडित की मां ने उनको पाल पहुंचा और उनकी परवरिश की उन्होंने बहुत ही मेहनत से अपने दो बेटों को बड़ा किया।

M.K. Pandit अपने भाई के लिए एक इंस्पिरेशन है क्योंकि उनके छोटे भाई का एक्सीडेंट हो गया था और उसे दुर्घटना में हम के पंडित के छोटे भाई का एक हाथ चला गया और उन्होंने कई ऑपरेशन करने पड़े पर उनका एक ही हाथ बच पाया उसके बाद उनके छोटे भाई राहुल पंडित ने भी अपने बड़े भाई एमके पंडित के साथ ही बॉडीबिल्डिंग शुरू की और एक हाथ वाला बॉडीबिल्डर कहलाया कई सारे बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिताओं में भाग लिया और कितनी ही प्रतियोगिताओं को जीत एमके पंडित के छोटे भाई राहुल पंडित ने मिस्टर इंडिया 2019 में गोल्ड मेडल जीता है।

एमके पंडित की हाइट लगभग 5 फुट 9 इंच है और इनका वजन लगभग 93 किलोग्राम है उनके भाई साहब 23 इंच के हैं और उनके बालों का कलर काला है आंखों का कलर भी काला है।

अगर आप भी एमके पंडित के जैसे ही बॉडीबिल्डिंग करना चाहते हैं तो आपको अपने डाइट प्लान को एमके पंडित के बताए अनुसार करना होगा क्योंकि एमके पंडित डाइट प्लान भी बताते हैं साथ ही वह इसे पैसा भी कमाते हैं डाइट प्लान के साथ-साथ आपको ऑनलाइन ट्रेनिंग भी एमके पंडित देते हैं जिससे आप अपनी बॉडी को बेहतरीन बना सकते हैं एमके पंडित के कई सारे बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिताएं भी जीते हैं और इन्होंने कई जगहों पर सम्मान भी मिला है।

M.K. Pandit से संबंधित प्रश्न

M.K. Pandit कौन है?

M.K. Pandit एक बेहतरीन बॉडीबिल्डिंग ट्रेनर फिटनेस कोच हैं जो उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं और इनको इंस्टाग्राम पर 1.2 मिलियन फॉलोअर्स फॉलो करते हैं।

M.K. Pandit कितने साल के हैं?

M.K. Pandit की उम्र लगभग 30 साल है।

M.K. Pandit कहां के रहने वाले हैं?

M.K. Pandit उत्तर प्रदेश राज्य के बुलंदशहर जिला के सिकंदराबाद से संबंधित है।

M.K. Pandit की हाइट कितनी है?

M.K. Pandit की लंबाई लगभग 5 फुट 9 इंच है।

M.K. Pandit के बाइसेप्स का साइज कितना है?

M.K. Pandit के बाइसेप्स का साइज लगभग 23 इंच है।

Scroll to Top