आज के समय में महंगाई क्यों देखते हुए पैसा बचाना और पैसे को इतना बचना ताकि इन्फ्लेशन हमारे पेज पर कोई फर्क ना डाल पाए तो इसके लिए हमें अपनी बचत को एक ऐसी जगह निवेश करना होगा जहां से हमें अच्छे खासे रिटर्न मिल सके।
हालांकि आज के समय में एचडी भी अपने रिटर्न को 8 से 9% तक दे रही है। परंतु एचडी का कंपैरिजन करें तो एचडी इन्फ्लेशन को मात नहीं देती।
आज हम बात करने वाले हैं म्युचुअल फंड के बारे में जो कि हमें एचडी से ज्यादा रिटर्न देते हैं।
शेयर बाजार की तुलना में म्युचुअल फंड में पैसे लगाना काफी सैफ और सुरक्षित है एक सामान्य व्यक्ति जो निवेश के संबंध में अधिक जानकारी नहीं रखता वह अपनी आंखों को बंद करके म्युचुअल फंड में निवेश कर सकता है जिससे कि उसे लाभ जरूर होगा अगर आप किसी भी म्युचुअल फंड स्कीम में आंख बंद करके निवेश करते हैं तो रिटर्न काम हो सकता है परंतु आपका नुकसान की संभावना न के बराबर है।
म्युचुअल फंड को मैनेज करने के लिए एक अनुभवी फंड मैनेजर नियुक्त होता है जो समय-समय पर पोर्टफोलियो की जांच और इसमें फिर बदल करता है अगर कोई स्टॉक खराब परफॉर्मेंस देता है तो वह उसे पोर्टफोलियो से बाहर निकाल देता है।
My Name is Deepak Bisnaliya. I am from Uttar Pradesh district Shamli. I have alot expirience to publish News Related Content, Sarkari Yojana and Daily Updates. Here we provide all kind of information that you need.