Vada Pav Girl Net Worth and Story: कौन है चंद्रिका दीक्षित

हाल ही में बहुत ज्यादा मशहूर होने वाली Vada Pav Girl जिनका असली में नाम चंद्रिका दीक्षित है वह अपने Vada Pav Girl के नाम से मशहूर है Vada Pav Girl के मशहूर होने के पीछे का कारण जानकर आप आश्चर्यचकित हो जाएंगे।

दरअसल चंद्रिका दीक्षित ने जब अपने वडापाव के स्टॉल को लगाया था और उनके पास एक युटुब ने आकर एक फूड ब्लॉक बनाया और यूट्यूब पर डाल दिया और वह वीडियो वायरल हो गया तो अब इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि चंद्रिका दीक्षित या Vada Pav Girl दिल्ली के बायोग्राफी और उसकी सक्सेस स्टोरी के बारे में।

Vada Pav Girl की स्टोरी

वडा पाव गर्ल ( Vada Pav Girl ) का पूरा नाम चंद्रिका गौर दीक्षित है और इनका जन्म 19 नवंबर को इंडिया के मध्य प्रदेश राज्य के इंदौर में हुआ था और उनकी इस समय आयु 35 साल के आसपास है।

चंद्र दीक्षित ब्राह्मण परिवार से संबंधित है और उनकी नेशनलिटी इंडियन है चंद्रिका दीक्षित को जिंदगी में बहुत सारे मुसीबत का सामना करना पड़ा और इतनी सारी कठिनाइयों के बावजूद इन्होंने हार नहीं मानी और डटकर अपनी समस्याओं का सामना किया और आज वह सफलता की सीढ़ियां चढ़ रही है।

चंद्रिका गौर दीक्षित जब छोटी छोटी बच्ची थी तब उनकी मां की मृत्यु हो गई थी और उसके बाद उनके पिताजी ने दूसरी शादी कर ली और उसके बाद उनके पापा ने इनको अपने किसी रिश्तेदार के घर भेज दिया।

जब बात उनकी दादी यानी की मां की मां को पता चली तब उन्होंने चंद्रिका के पापा से एक कॉन्ट्रैक्ट पर हस्ताक्षर करवाया और इस कॉन्ट्रैक्ट के मुताबिक चंद्रिका के ऊपर उनके पापा का कोई भी अधिकार नहीं रह गया उसके बाद चंद्रिका दीक्षित अपनी दादी यानी की नानी के साथ रहने लगी पर कुछ सालों के बाद उनकी दादी यानी की नई का भी देहांत हो गया और चंद्रिका दिल्ली आ गई और वह वहीं पर रहने लगी।

दिल्ली में रहकर उन्होंने अपनी पढ़ाई लिखाई पुरी की और पढ़ाई खत्म करने के बाद चंद्रिका अपने लिए काम की खोज में लग गई और उन्होंने हल्दीराम के यहां नौकरी मिली वहां पर उन्होंने 4 साल तक काम किया उनकी जिंदगी अच्छी चल रही थी पर उनकी जिंदगी में एक बड़ी मुसीबत आ गई जहां पर इनका बेटा बीमार पड़ गया।

उसके बाद उन्होंने अपनी जॉब को छोड़ दिया और अपने बेटे की देखभाल करने लगी तब उनको पैसे कमाने पड़े और तब जाकर उन्होंने वडा पाव का स्टाल डाला यही उनके जिंदगी का एक ट्रेनिंग बिंदु बन गया उसके बाद एक-एक करके बहुत सारे फूड ब्लॉगर्स जाकर उनके स्टाल पर वडा पाव खाने लगे और उनके वीडियो को यूट्यूब पर डालने लगे और वह सारे वीडियो वायरल हो गए और इनका वडा पाव का बिजनेस बहुत ही ज्यादा पॉपुलर हो गया।

इसके बाद उनके स्टाल पर लोगों की बड़ी भीड़ आने लगी और पूरी दिल्ली में इनके वडा पाव मशहूर हो गए पूरी दिल्ली में जहां मोमोज फेमस हुआ करते थे अब चंद्रिका के वडापाव वहां पर फेमस हो चुके थे पूरी दिल्ली में चंद्रिका जैसा वडा पाव कोई नहीं बनाता था।

लोगों ने उनके बड़े पांव की बढ़ती हुई पापुलैरिटी को देखकर उन्होंने बुढ़ापा बेचना शुरू किया और चंद्रिका के जैसे वडा पाव आपको शायद ही दिल्ली में कहीं खाने को मिलेंगे जैसा कि आपको पता ही होगा कि वडा पाव मुंबई के फेमस होते हैं इसलिए चंद्रिका ने मुंबई के फेमस वडा पाव नाम अपने स्टाल को दिया।

Vada Pav Girl दिल्ली कंट्रोवर्सी

हाल ही में मशहूर Vada Pav Girl यानी कि चंद्रिका दीक्षित को दिल्ली पुलिस और म्युनिसिपल कॉरपोरेशन से बहुत ही परेशानी हुई और उनके साथ उनकी बहस भी हुई क्योंकि लोग चंद्रिका के वडापाव स्टॉल हमेशा उनकी जगह से यानी की सैनिक विहार पीतमपुरा से हटवाने के लिए आते थे।

चंद्रिका गौर दीक्षित का कहना है कि उन्होंने म्युनिसिपालिटी के कहने पर उनको ₹35000 दिए हैं पर इसके बावजूद म्युनिसिपालिटी के मेंबर उनको वहां पर आकर परेशान करते रहते हैं।

हालांकि इस झगड़े के बाद बड़े-बड़े युटयुबर्स और ब्लागर से जैसे कि तहलका भाई पुनीत सुपरस्टार आदि जाकर चंद्रिका गौर का समर्थन कर रहे हैं चंद्रिका को फेमस चाय डोली वाला भी सपोर्ट कर रहा है।

Read Also… Cibil Score को एक महीने में कैसे सुधारे?

चंद्रिका गौर दीक्षित के पति

चंद्रिका गौर दीक्षित की शादी यश और दीक्षित से हुई है और उनका एक सुंदर बेटा है जिसका नाम रूद्र गौर दीक्षित है और इसका जन्म 30 मार्च 2021 को हुआ था अब वह 3 साल का है चंद्रिका और उनके पति ने साथ मिलकर वादा पाव का स्टाल डाला था और मैं दोनों हमेशा एक दूसरे के साथ होते हैं वे दोनों साथ में बड़ा भाव के स्टॉल पर काम करते हैं और मेहनत से अपना पैसा कमाते हैं।

Read Also… Mahatma Gandhi: महात्मा गाँधी का जीवन परिचय हिंदी में

चंद्रिका गौर दीक्षित की Vada Pav Girl Net Worth

चंद्रिका गौर दीक्षित अपने वडा पाव के बिजनेस से बहुत अच्छा पैसा कमाती है और सूत्रों का मन तो चंद्रिका गौर दीक्षित महीने का लगभग 5 लाख तक काम आती है और उनका टोटल नेटवर्क लगभग 15 लख रुपए है यानी की उनकी जो मुख्य कमाई का हिस्सा है वह वडा पाव बेचने से आता है और इनको स्पॉन्सर से भी मिलते रहती है साथी उनके इंस्टाग्राम पर 313000 फॉलोअर्स हैं और वह वहां से भी पैसा कमाती हैं