School Holidays May: आज के समय में देश भर में चुनाव चल रहे हैं इसी के चलते कुछ स्कूलों की छुट्टियां पड़ गई है। देशभर में चुनाव सात चरणों में कंप्लीट होंगे और जी चरण में चुनाव होंगे उसे उसे जगह के स्कूल कॉलेज में छुट्टी रहेंगे तो अब बात करें 7 में को तीसरे चरण के चुनाव होंगे और तीसरे चरण के चुनाव 12 राज्यों और एक-एक केंद्र शासित प्रदेश की 94 सीटों पर होने जा रहे हैं। तो आज के लेकर माध्यम से हम आपको बताएंगे कि किन-किन राज्यों में 7 में को चुनाव संपन्न होंगे और वहां के स्कूल और कॉलेज में छुट्टियां रहेंगे।
सातवें चरण के अंतर्गत असम के धुबरी, कोकराझार, बरपेटा ,और गुवाहाटी में चुनाव के कारण असम के इन कई इलाकों में स्कूल एवं शैक्षणिक संस्थान बंद रहेंगे।
बिहार के झंझारपुर, सुपौल, एरिया, मधेपुरा और खगड़िया में चुनाव संपन्न होंगे। छत्तीसगढ़ के सरगुजा, रायगढ़,, कोरबा, बिलासपुर, दुर्ग और जांजगीर चांपा में चुनाव संपन्नहोंगे।
गोवा और गुजरात के कच्छ, बनासकांठा, पाटन, महेश राणा, साबरकांठा, गांधीनगर, अहमदाबाद पूर्व , अहमदाबाद पश्चिम, सुरेंद्रनगर, राजकोट, पोरबंदर, जामनगर,, जामनगर, अमरेली, भावनगर, आनंद खेड़ा, पंचमहाल , दाहोद, वडोदरा, छोटा उदयपुर, भरूच, बारडोली, सूरत, नवसारी और वलसाड में चुनाव संपन्न होंगे।
कर्नाटक के चिकोड़ी, बेलगाम ,बागलकोट, बीजापुर, गुलबर्गा, रायचूर, बीदर ,ओपल बेला हरि, कावेरी धरवाड़,, उत्तर कन्नड़, दावणगिरी और शिव मोगा में चुनाव संपन्न होंगे।
मध्य प्रदेश एवं महाराष्ट्र के बारामती, रायगढ़, उस्मानाबाद, लातूर, सोलापुर, मादा, सांगली , सातारा, रत्नागिरी, सिंधुदुर्ग, कोल्हापुर और हाथ कंगन गले में चुनाव संपन्न होंगे।
उत्तर प्रदेश के संभल, हाथरस, आगरा, फतेहपुर सीकरी, फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, बदायूं , बरेली और आवला में चुनाव संपन्न होंगे।
पश्चिम बंगाल के मालदा उत्तर, मालदा दक्षिण, जंगीपुर और मुर्शिदाबाद एवं केंद्र शासित प्रदेश दादर नगर हवेली दवनदीप जम्मू कश्मीर में वोटिंग करवाई जाएगी।
जहां-जहां पर भी वोटिंग होगी वहां वहां के सभी स्कूल 7 में को बंद रहेंगे।
My Name is Deepak Bisnaliya. I am from Uttar Pradesh district Shamli. I have alot expirience to publish News Related Content, Sarkari Yojana and Daily Updates. Here we provide all kind of information that you need.