आज के समय में मोबाइल के बिना जीवन को जीना असंभव सा लगता है। रोजाना कोई ना कोई एक नया मोबाइल सामने आ जाता है और पुराने मोबाइल से दिल भर जाता है यदि आप भी नए मोबाइल के शौकीन हैं तो आपका एक नए और बेहतरीन पोस्ट में स्वागत है आज इस पोस्ट में हम बात करेंगे अप्रैल 2024 में लांच होने वाले नथिंग फोन 2a के बारे में।
अप्रैल 2024 में लॉन्च किया गया है। इस फोन को रैम के दो सेगमेंट और स्टोरेज के भी दो सेगमेंट में लॉन्च किया गया है।
इस तरह यह फोन दो और दो सेगमेंट को मिलाकर कर सेगमेंट में आता है।
- 8GB RAM 128 GB storage
- 8GB RAM 256 GB storage
- 12 GB RAM 128 GB storage
- 12 GB RAM 256 GB storage
Price
प्राइसिंग के मामले में बात करें तो यह फोन एक मीडियम रेंज का मोबाइल फोन है इसकी शुरुआत 24000 रुपए से होती है। यदि हम इस फोन को ऑफर्स के साथ खरीदने हैं तो यह फोन हमें और भी सस्ता मिलता है
Highlights
यह फोन बहुत सारे फीचर्स के साथ आता है जिसमें राम स्टोरेज डिस्पले कैमरा बैटरी और इसके प्रोसेसर आते हैं इन सभी के बारे में नीचे लिस्ट दी गई है आप देख सकते हैं
- यह फोन 8GB और 12GB RAM के साथ आता है.
- इस फोन में 128 जीबी और 256 जीबी स्टोरेज उपलब्ध है।
- यह फोन 17.0 2 सेंटीमीटर अर्थात 6.7 इंच फुल एचडी डिस्प्ले के साथ आता है।
- इस फोन में 50 मेगापिक्सल के दो बैक कैमरा OIS सिस्टम के साथ आते हैं।
- इस फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
- इस फोन में 5000 mAh बैटरी दी गई है।
- इस फोन में Dimansity 7200 Pro processor दिया गया है।
बॉक्स में क्या-क्या मिलेगा?
यदि आप इस फोन को खरीदने हैं तो आपको बॉक्स में बहुत सारी चीज मिलाने वाली है जिनमें सबसे महत्वपूर्ण चीज है आपका मोबाइल फोन उसके साथ ही आपको मिलेगा नथिंग केवल सी टाइप टू सी टाइप साथी आपको मिलेगा स्क्रीन प्रोटेक्टर जो कि आपके मोबाइल पर पहले से ही अप्लाइड हुआ मिलेगा साथी आपको मिलेगा सिम ट्रे इजेक्टर टूल और साथ ही आपको मिलेगा सेफ्टी इनफॉरमेशन एंड वारंटी कार्ड।
My Name is Deepak Bisnaliya. I am from Uttar Pradesh district Shamli. I have alot expirience to publish News Related Content, Sarkari Yojana and Daily Updates. Here we provide all kind of information that you need.