Anukriti Singer: अनुकृति सिंगर का पूरा नाम अनुकृति देवनाथ है और वह एक बहुत बेहतरीन सिंगर और म्यूजिकल आर्टिस्ट है देवनाथ अपने गए हुए गानों के लिए बहुत फेमस है जो अपनी मधुर आवाज से सब का मन मोह लेती है।
Anukriti Singer के सोशल मीडिया पर करोड़ों फॉलोअर्स है जैसे कि उनके इंस्टाग्राम पर 1.4 मिलियन से भी ज्यादा फॉलोअर्स है वही यूट्यूब की बात करें तो 4 लाख से ज्यादा उनके सब्सक्राइबर्स है और फेसबुक पर भी उनके लाखों फॉलोअर्स हैं।
Anukriti Singer इंटरनेट सेंसेशन कौन है?
अनुकृति देवनाथ 8 सितंबर 2011 का भारत के त्रिपुरा स्टेट के धर्मनगर में उनका जन्म हुआ था। अनुकृति देवनाथ इस समय 12 साल की है और अपने माता-पिता के साथ धर्मनगर त्रिपुरा में रहती है अनुकृति देवनाथ सोशल मीडिया से मशहूर हुई थी और वह सोशल मीडिया पर बहुत सुर्खियां बटोर रही है।
दरअसल अनुकृति और उनके पापा ने डिज्नी फिल्म द लायन किंग में इस्तेमाल किए गए एक लोकप्रिय गीत द लायन स्प्लिट टुनाइट को गाते हुए इसका एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाला था और इंटरनेट पर इस वीडियो ने तहलका मचा दिया और इस जोड़ी को कई बड़े कलाकारों की प्रशंसा मिली।
Anukriti जब 5 वर्ष की थी तब से उनकी रुचि अंग्रेजी गानों को गाने और डिज्नी फिल्मी गाने गाने में थी अनुकृति के पापा को Anukriti के सिंगिंग टैलेंट के बारे में तब पता चला जब अनुकृति ने फिल्म फ्रोजन से लेट इट गो गाने को बहुत ही सुरीली आवाज में गया और उसका वीडियो इंटरनेट पर अपलोड किया और उसे वीडियो को सकारात्मक प्रतिक्रियाएं मिलनी शुरू हो गई जिससे अनुकृति के पिता को अनुकृति की प्रतिभा को अगले स्तर पर ले जाने के लिए प्रोत्साहित किया।
Read Also… Vada Pav Girl Net Worth and Story: कौन है चंद्रिका दीक्षित
इसके बाद जनवरी 2019 को उन्होंने एक यूट्यूब चैनल बनाया जहां पर उन्होंने अनुकृति के सिंगिंग वीडियो को डालना शुरू किया और उनके वीडियो पर लाखों करोड़ों व्यूज आने लगे।
अभी उनके यूट्यूब चैनल पर 500000 सब्सक्राइबर्स है और उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर 1.4 मिलियन फॉलोअर्स हैं और उनके कई सारे वीडियो पर करोड़ों व्यूज है उनके एक गाने दशनाम जिनके ओरिजिनल गाने को तैयार डोरा ने गया था और अनुकृति ने इस पर कर सॉन्ग पर 61 मिलियन व्यूज और इसके के थ्री लगाने पर 21 मिलियन व्यूज है इसके अलावा उनके बाकी सभी वीडियो पर भी मिलियंस व्यूज हैं।
Anukriti Singer के माता-पिता
अनुकृति देवनाथ का जन्म एक मिडिल क्लास फैमिली यानी कि मध्यम परिवार में हुआ था और उनके पिता का नाम ध्रुव ज्योति देवनाथ और उनकी माता का नाम अरुण राय है अनुकृति के पापा एक फोटोग्राफर है और उनकी मां एक हाउसवाइफ है।
अनुकृति की कोई भी बहन नहीं है पर हमेशा लोग हमेशा उनके बहन के बारे में पूछते रहते हैं क्योंकि अनुकृति के वीडियो में ज्यादातर उनके जैसी एक और लड़की रहती है जो रियल नहीं है वह सिर्फ एक एडिटिंग करने की एक तकनीक है जिससे ऐसा दिखता है कि एक जैसे दो लोग खड़े हैं पर हकीकत में वह सिर्फ एक ही है।
Anukriti Singer एजुकेशन एंड हॉबीज
अनुकृति अभी कक्षा सातवीं में पढ़ती है और इसके स्कूल का नाम शिक्षा भवन मोंटसरी स्कूल है जहां पर यह है 2016 से पढ़ रही है इन्होंने अपनी शानदार सिंगिंग के चलते कई सारे मेडल भी जीते हैं अपने स्कूल में और कहीं और भी स्कूलों में सिंगिंग प्रतियोगिता में भाग लेने पर उन्हें कई सारे मेडल जीते हैं।
अनुकृति देवनाथ को सिंगिंग के साथ-साथ गिटार बजाना और खेल कूदना भी पसंद है इनके पास एक पेट डॉग भी है जिसका नाम रॉकी है अनुकृति कई सारे अंग्रेजी सिंगर से प्रभावित हुई है और साथ ही साथ इंडियन गायको से भी प्रभावित हुई है अनुकृति के पापा वह इंसान है जिन्होंने अनुकृति को गाएं में प्रभावशाली प्रतिभा देखी और वह भी एक अच्छे सिंगर है।
Anukriti Singer से संबंधित पूछे जाने वालेप्रश्न
कौन है Anukriti Singer ?
Anukriti Singer इंडिया की एक छोटी सी फेमस सिंगर है और वह म्यूजिशियन भी है।
Anukriti Singer के माता-पिता कौन हैं?
Anukriti Singer के माता-पिता का नाम अरुणा रॉय और ध्रुव ज्योति देवनाथ है।
anukriti Singer का पूरा नाम क्या है?
Anukriti Singer का पूरा नाम अनुकृति देवनाथ है।
Anukriti Singer की कितनी उम्र है?
Anukriti Singer की इस समय उम्र 12 वर्ष है।
Anukriti Singer कहां से है?
Anukriti Singer त्रिपुरा राज्य के धर्मनगर से संबंधित है।